10,000 के बजट के अंदर ओप्पो अपना बेहतरीन नया 5G स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाला है. फोन में 108 मेगापिक्सल का तगड़ा कैमरा दिया जा रहा है. साथ ही 6500 MAH की बेहतरीन बैटरी दी जा रही है.
मात्र ₹10,000 की कम कीमत में एक बेहतरीन ओप्पो का स्मार्टफोन आप लोगों को मिलने वाला है. दोस्तों आपको हम बता दें, इस फोन का नाम ओप्पो a4x फोन है. इस फोन को दिसंबर 2024 में लॉन्च किए जाने का प्लान कंपनी बना चुकी है.
और बहुत ही जल्दी फोन लॉन्च हो जाएगा. मात्र ₹10,000 की कीमत में यह फोन आप लोगों को इंडियन मार्केट में मिल जाएगा. फोन को काफी बेहतरीन लग्जरियस बनाया गया है.
साथ ही 108 मेगापिक्सल का कैमरा डीएसएलआर से भी बेहतरीन एचडी क्वालिटी की फोटोस और वीडियो रिकॉर्ड करेगा. चलिए जानते हैं और भी फीचर फोन के बारे में.
OPPO A4x Features & Specification
इंडियन मार्केट में फोन को a4x मॉडल के रूप में लॉन्च किया जाएगा. फोन को काफी बेहतरीन कर्व डिजाइन में बनाया गया है. फोन को काफी तगड़ा लुक दिया गया है.
कम कीमत में आप लोगों को बेहतरीन 5G स्मार्टफोन मिलने वाला है. फोन में ड्यूल सिम जीएसएम प्लस जीएसएम की एक हाइब्रिड स्लॉट दी जाएगी.
जिसमें आप लोग नैनो प्लस नैनो सिम का इस्तेमाल कर सकते हैं. फोन को दिसंबर 2024 में लॉन्च किए जाने का प्लान कंपनी बना रही है.
Display: फोन में कलर एलसीडी स्क्रीन टाइप की बेहतरीन डिस्प्ले दी जा रही है. जो 6.74 इंच की होगी. यह डिस्प्ले 720 * 1600 रेजोल्यूशन के साथ घिरी हुई होगी.
फोन की डिस्प्ले में 240 हर्ट्ज की बेहतरीन टच सैंपलिंग रेट की सुविधा मिल रही है. साथ ही फोन की डिस्प्ले में जबरदस्त गिलास इस्तेमाल किया गया है. जो फोन की डिस्प्ले को धूल, मिट्टी पानी जैसे कण से सुरक्षित रखेगा.
Processor: फोन को लेटेस्ट वर्जन एंड्राइड V 14 ऑपरेटिंग सिस्टम द्वारा ऑपरेट किया गया है. फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 की लार्जेस्ट चीपेस्ट दी गई है. साथ ही 2.5 गीगाहर्टज का बेहतरीन ओक्टा कोर का प्रोसेसर फोन में दिया जा रहा है.
Ram & Rom: फोन में रैम और स्टोरेज की बात करें, तो आप लोगों को फोन में तीन वेरिएंट में रैम और स्टोरेज देखने को मिलेगी. फोन में चिप कार्ड स्लॉट दी जा रही है. जिसमें आप लोग 1 TB तक की मेमोरी कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं.
मात्र ₹10000 कम कीमत के इस फोन में आप लोगों को 6GB की बेहतरीन रैम और 128 GB की जबरदस्त स्टोरेज देखने को मिलेगी, वर्चुअल रेम के चलते आप इसकी 6GB रैम को और भी बढ़ा सकते हैं.
OPPO A4x Camera Quality
फोन में दो रियर कैमरा दिए जाएंगे. जिसमें पहला 108 मेगापिक्सल का रियर कैमरा होगा. और दूसरा 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा होगा. दोनों ही रियर कैमरा काफी जबरदस्त है.
आप इनके रियर कैमरा से बेहतरीन एचडी क्वालिटी की वीडियो फोटोस खींच सकते हैं. फोन से 1080 पिक्सल्स की फुल एचडी वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं.
साथ ही फोन में 13 मेगापिक्सल का वाइड एंगल पर एक फ्रंट कैमरा दिया जा रहा है. जिससे आप 1080 पिक्सल की फुल एचडी वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं. और बेहतरीन सेल्फी फोटोस खींच सकते हैं.
OPPO A4x Battery Backup
फोन में एक नॉन रिमूवल बैटरी दी गई है. जो 6500 MAH की है. इस बैटरी को एल ई आई ओ एन बैटरी द्वारा निर्मित किया गया है. बैटरी चार्ज करने के लिए कंपनी द्वारा 67 वाट का सुपरबुक का बेहतरीन फास्ट चार्जर दिया जाएगा.
जिससे आप लोग मात्र 30 मिनट में अपने फोन को फुल चार्ज कर सकते हैं. कंपनी द्वारा दावा किया गया है. एक बार फोन को चार्ज करने पर आप इसे 24 घंटे तक इस्तेमाल कर सकते हैं.
OPPO A4x Price & Offer
ओप्पो अपने इस फोन को 1 दिसंबर 2024 को लॉन्च करने का प्लान बनाया हुआ है. इस फोन को मात्र आप लोग ₹10,000 कम कीमत के साथ खरीद सकते हैं. साथ ही फोन जब लॉन्च होगा, तो आप लोगों भारी भरकम छूट फोन में देखने को मिल सकती है.
इसे भी पढ़े: One Plus 10 Pro: 400MP का दमदार कैमरा और 6500mAh की लाजवाब बैटरी मिल रही One Plus के इस फ़ोन में
निष्कर्ष
दोस्तों हमने ओप्पो a4x फोन के बारे में आपको पूर्णता बता दिया है. यदि फिर भी आपके मन में थोड़ा सा भी डाउट है, तो आप कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं.