One Plus Ace 2 Pro: 250MP के लाजवाब कैमरा और 6500Mah की दमदार बैटरी मिल रही वन प्लस के इस फोन में

By Mandeep Nath

Published On:

Follow Us

वनप्लस के लग्जरियस फोन इंडियन मार्केट में अच्छा खास परफॉरमेंस दिखाते है. हल ही में आई रिपोर्ट के मुताबिक वनप्लस अपना नया 5G स्मार्टफोन One Plus Ace 2 Pro को बहुत ही जल्दी लॉन्च करने वाला है.

फोन में 250 मेगापिक्स़ल का प्राइमरी कैमरा मिल रहा है. यह प्राइमरी कैमरा से आप लोग डीएसएलआर से बेहतरीन फोटो व एचडी क्वालिटी के वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं. फोन में 6500 MAh की दमदार नॉन र्मोवल बैटरी मिल रही है.

यह बैटरी बहुत ही ताकतवर मजबूत है. वनप्लस के इस फोन को काफी बेहतरीन डिजाइन में बनाया गया है. साथ ही इस फोन में दिए गए गोल रियर कैमरा फोन को काफी बहतरीन लुक दे रहे हैं.

फ़ोन को इंडियन मार्केट में बहुत ही जल्दी लॉन्च किया जाएगा. इस फोन का शुरुआती प्राइस में ₹49000 रूपए निर्धारित किया गया है. चलिए जानते हैं और भी फीचर इस फोन के बारे में.

One Plus Ace 2 Pro Features & Specification

oneplus ace 2 pro,oneplus ace 2 pro review,oneplus ace 2 pro unboxing,oneplus ace 2 pro price,ace 2 pro,oneplus ace 2,oneplus ace 2 pro specs,oneplus ace 2 pro 5g,oneplus ace 2 pro camera test,oneplus ace 2 pro launch date,oneplus ace 2 pro price in india,oneplus ace 2 pro pubg test,oneplus ace 2 pro launch date in india,oneplus ace 2 pro release date,oneplus ace 2 unboxing,oneplus ace 2 pro leaks,oneplus ace 2 review,oneplus ace 2 pro features

फोन के विवरण की बात करे तो इस फ़ोन को 16 अगस्त 2025 में लॉन्च किया जाएगा. फोन को Ace 2 Pro मॉडल के रूप में लॉन्च किया जाएगा. फोन में हाइब्रिड की स्लॉट मिलेगी.

जिसमें आप लोग नेनो सिम का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह एक बेहतरीन स्मार्टफोन होगा. वनप्लस अपने लग्जरियस फोन को कई फीचर्स व लेटेस्ट अपडेट्स से तैयार करता है.

फोन को बेहतरीन ग्रीन और टाइटेनियम ग्रे कलर्स में लॉन्च किया जाएगा. इस फोन का वजन 210 ग्राम बताया जा रहा है.

Display: फोन में बेहतरीन कलर अमोल्ड स्क्रीन टाइप की डिस्प्ले मिल रही है. यह एक टच डिस्प्ले होगी. डिस्प्ले का साइज 6.74 इंच है. यह डिस्प्ले 1240 * 2772 रेजोल्यूशन के साथ घिरी हुई है.

फोन की डिस्प्ले में 120 हर्ट्ज की रिफ्रेश रेटिंग की टच सुविधा भी दी जा रही है. फोन की डिस्प्ले में कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास का इस्तेमाल किया गया है.

यह गिलास डिस्प्ले को धूल, मिट्टी, पानी जैसे कण से सुरक्षित रखेगा. फोन की डिस्प्ले में 1600 नाइट्स की पीक ब्राइटनेस वाला फीचर्स भी मिल रहा है.

Processor: फोन के प्रोसेसर की बात की जाए तो इस फोन को एंड्रॉयड v 14 ऑपरेटिंग सिस्टम द्वारा ऑपरेट किया गया है. फोन में 3.2 गीगा हर्ट्ज का प्रोसेसर दिया जा रहा है.

फोन में OxygenOS 13 की कस्टम यूआई मिलेगी. साथ ही Qualcomm Snapdragon 8 Gen2 की लार्जेस्ट चीपेस्ट फोन में दी जा रही है.

Ram & Rom: रेम और स्टोरेज बहुत ही दमदार इस फोन में दी जा रही है. आपको फोन में 24 gb की बेहतरीन रेम मिल रही है और 1tb तक की जबरदस्त स्टोरेज मिलने वाली है.

वर्चुअल रेम के चलते आप इसकी 24gb रेम को और भी एक्स्ट्रा बढ़ा सकते हैं. फोन में चिप कार्ड स्लॉट नहीं मिलेगी. इसलिए आप इसमें मेमोरी कार्ड का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं.

One Plus Ace 2 Pro Camera Quality

फोन में 3 रियर कैमरा मिल रहे हैं. जिसमें 250 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा व 50 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा दिया जा रहा है.

दोनों ही रियर कैमरा में बेहतरीन सोनी के सेंसर का इस्तेमाल किया गया है. फोन के रियर कैमरा में एचडीआर, पैनोरमा जैसे फीचर्स मिल रहे हैं. आप इनके रियर कैमरा से 1080 पिक्स़ल की फुल एचडी वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं.

और बेहतरीन डीएसएलआर से भी जबरदस्त फोटोस खींच सकते हैं. फ़ोन में एक एलईडी फ्लैश लाइट मिल रही है.

साथ ही 32 मेगापिक्सल का वाइड एंगल पर एक फ्रंट कैमरा दिया जा रहा है. आप इसके फ्रंट कैमरा से 1080 पिक्स़ल की फुल एचडी वीडियो रिकॉर्ड व जबरदस्त सेल्फी फोटोस ले सकते हैं.

One Plus Ace 2 Pro Battery Backup

फोन में 6500 mah की बेहतरीन नॉन रिमूवल बैटरी दी जा रही है. इस बैटरी को एल ई आईपो बैटरी द्वारा निर्मित किया गया है. बैटरी को चार्ज करने के लिए 150 वाट का फास्ट चार्जर दिया जाएगा.

जिससे मात्र 30 मिनट के अंदर ही आप इसकी बैटरी को फुल चार्ज कर सकते हैं. एक बार बैटरी को फुल चार्ज करने के बाद आप इसे 48 घंटे तक इस्तेमाल कर सकते हैं. फोन की बैटरी को चार्ज करने के लिए रिवर्स चार्जिंग और वॉयरलैस चार्जिंग जैसे फीचर्स भी दिए जा रहे है.

One Plus Ace 2 Pro Price & Offer

फोन को इंडियन मार्केट में 16 अगस्त 2025 को लांच किया जाएगा. इस फोन को इंडियन मार्केट में One Plus Ace 2 Pro मॉडल के रूप में लॉन्च किया जाएगा. फोन को बेहतरीन 49,000 कीमत के साथ लांच किया जाएगा.

फोन का बेक लुक और फ्रंट लुक काफी एक्सपेंसिव डिजाइन किया गया है. इस फोन को लॉन्च करने के समय कई बेहतरीन ऑफर्स फोन में दिए जाएंगे.

जिसके अंतर्गत आप लोगों को अच्छी खासी छूट फ़ोन में देखने को मिल सकती है. फोन में 5g कनेक्टिविटी और फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर्स भी दिए जा रहे है.

इसे भी पढ़े: Vivo Y79 plus: 200MP के तगड़े कैमरा और 6000Mah की दमदार बैटरी के साथ लॉन्च होगा वीवो का यह फोन

निष्कर्ष

दोस्तों हमने One Plus Ace 2 Pro फोन के बारे में आपको पूरी डिटेल से बता दिया है. यदि फिर भी आपके मन में थोडा सा भी डाउट है. तो आप कमेंट सेक्शन में कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं.

Leave a Comment