IQOO 13 Pro: 200MP का धाकड़ कैमरा मिल रहा है IQOO के इस फ़ोन में

By Mandeep Nath

Published On:

Follow Us

IQOO फोंस अपना नया एक स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है. इस फोन में 200 मेगापिक्सल का धाकड़ कैमरा दिया जाएगा. इस फोन को 2025 में लॉन्च किया जाना है.

यह एक 5G फोन होगा. इस फोन का नाम IQOO 13 प्रो है. फोन को कई बेहतरीन सेगमेंट के साथ तैयार किया गया है. साथ ही आप इसके फोन में बेहतरीन दमदार गेम भी खेल सकते हैं.

फोन को कई बेहतरीन डिजाइन में तैयार किया गया है. साथ ही फोन में मीडिया टेक डायमंड सिटी 9000 का जबरदस्त ऑक्टा कोर का प्रोसेसर दिया जा रहा है.

सबसे खास बात इस फोन की 200 मेगापिक्सल का धाकड़ कैमरा है. जिससे आप लोग जबरदस्त क्वालिटी की बेहतरीन फोटोस खींच सकते हैं. साथ ही इस फोन की कीमत मात्र ₹15000 रखी गई है. चलिए जानते हैं और भी फीचर इस फोन के बारे में.

IQOO 13 Pro Features & Specification

iqoo 13,iqoo 13 unboxing,iqoo 13 review,iqoo 13 5g,iqoo 13 pro,iqoo 13 price,iqoo 13 launch date,iqoo 13 specs,iqoo 13 launch date in india,oneplus 13,vivo iqoo 13,iqoo 13 pro specs,iqoo 13 camera,iqoo 13 features,iqoo 13 pubg test,iqoo 13 pro unboxing,iqoo 13 camera test,iqoo 13 release date,realme gt7 pro vs iqoo 13,realme gt 7 pro vs iqoo 13,iqoo 13 vs realme gt 7 pro,oneplus 13 pro,iqoo 13 specifications,iqoo 13 charging,oneplus 13 review,

फोन के विवरण की बात की जाए तो आपको यह फोन 13 प्रो मॉडल के रूप में इंडियन मार्केट में मिलेगा. फोन को मात्र ₹15000 कम कीमत के साथ लांच किया जाएगा.

इस फोन में आप लोगों को ड्यूल सिम जीएसएम प्लस जीएसएम की स्लॉट मिलने वाली है. जिसमें आप लोग नैनो सिम का इस्तेमाल कर सकते हैं.

फोन को 2025 में लॉन्च किया जाएगा. इस फोन को इंडियन मार्केट में अल्फा और लीजेंड कलर में लॉन्च किया जाएगा. फोन को बेजेल लेस बनाया गया है.

Display: फोन की डिस्प्ले को काफी मजबूती के साथ तैयार किया गया है. आपको फोन में कलर A6 अमोल्ड टाइप की स्क्रीन मिलेगी. यह 6.8 इंचेज की होगी. जो 1440 * 3200 रेजोल्यूशन के साथ घिरी हुई होगी.

इनकी डिस्प्ले में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का बेहतरीन गिलास इस्तेमाल किया गया है. यह गिलास इस फोन को धूल मिट्टी पानी जैसे कण से सुरक्षित रखेगा. फोन की डिस्प्ले में एचडीआर 10 प्लस, P3 कलर गेम मोड, कर्व्ड डिस्प्ले जैसे फीचर्स दिए जा रहे हैं.

Processor: फोन में बेहतरीन स्नैप ड्रैगन 8 जनरल 4 का ऑक्टा कोर का प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है. जो की एक दमदार प्रोसेसर है. इस फोन को एंड्रॉयड V 14 ऑपरेटिंग सिस्टम द्वारा ऑपरेट किया गया है. फोन में फंटच ओस 15 की कस्टम यूआई दी गई है.

Ram & Rom: रेम और स्टोरेज में भी इस फोन में कई बड़े-बड़े फोंस को मात दे रखी है. 15000 की नार्मल कीमत के साथ आपको इस फोन में 12gb जबरदस्त रेम मिलने वाली है.

वर्चुअल रेम के चलते आप इस फोन की रैम को 8GB तक एक्स्ट्रा बढ़ा सकते हैं. साथ ही 512 GB की स्टोरेज भी फोन में दी जा रही है. फोन में यह रैम और स्टोरेज तीन सेगमेंट में दी जाएगी.

IQOO 13 Pro Camera Quality

फोन में तीन रियर कैमरा दिए गए हैं. जिसमें पहला प्राइमरी कैमरा 200 मेगापिक्सल का है. जो डीएसएलआर से भी बेहतरीन फोटोस खींचेगा. साथ ही दूसरा कैमरा 50 मेगापिक्सल का, तीसरा कैमरा 50 मेगापिक्सल का है.

तीनों रियर कैमरा में ऑटो फोकस जैसे फीचर्स दिए गए हैं. साथ ही आपको नाइट पोट्रेट, फोटो, वीडियो, जैसे इत्यादि फीचर्स भी दिए जाएंगे. फोन के रियर कैमरा से 1080 पिक्सल्स की 4K, 8k में बेहतरीन एचडी वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं.

फोन में डुअल एलईडी फ्लैशलाइट दी जा रही है. साथ ही वाइड एंगल पर पंच होल द्वारा निर्मित एक 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा. जिससे आप 1080 पिक्सल्स की फुल एचडी वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं.

IQOO 13 Pro Battery Backup

फोन की बैटरी बैकअप की बात की जाए, तो फोन में बेहतरीन दमदार एक नॉन रिमूवल मोबाइल बैटरी मिलने वाली है. जो 5000 MAH की होगी. इस बैटरी को चार्ज करने के लिए कंपनी द्वारा ढाई सौ वाट का फास्ट चार्जर दिया जाएगा.

जिससे आप मात्र 20 मिनट में इस फोन को फुल चार्ज कर सकते हैं. एक बार फोन को फुल चार्ज करने के बाद आप इसे 48 घंटे तक इस्तेमाल कर सकते हैं.

IQOO 13 Pro Price & Offer

फोन के प्राइस और ऑफर की बात की जाए, तो आपको फोन में कई बेहतरीन ऑफर्स देखने को मिलेंगे. फोन को 2025 में लॉन्च किया जाएगा.

इस फोन का प्राइस नॉर्मल ₹15000 रखा गया है. फोन को आप लोग इसके शोरूम पर जाकर ले सकते हैं, या फिर किसी नजदीकी दुकान से खरीद सकते हैं.

इसे भी पढ़े: OnePlus 10 Ultra: : भयंकर लुक 200MP के जबरजस्त कैमरा और 6500MAH की बहतरीन बैटरी के साथ लांच होगा OnePlus का यह फ़ोन

निष्कर्ष

दोस्तों हमने IQOO के इस फोन के बारे में पूरी तरीके से आपको बता दिया है, यदि फिर भी आपके मन में थोड़ा सा भी संकोच है. तो आप कमेंट के जरिए कमेंट कर सकते हैं. हम आपके संकोच को बहुत ही जल्दी दूर कर देंगे.

Leave a Comment