Nothing Phone 3A: 230MP का कैमरा और 150W का फ़ास्ट चार्जर मिल रहा Nothing के इस फ़ोन पर

By Mandeep Nath

Published On:

Follow Us

नथिंग के फोन इस समय काफी अच्छा परफॉर्मेंस इंडियन मार्केट में दिखा रहे हैं. हाल ही में आई एक रिपोर्ट्स के मुताबिक नथिंग अपना नया स्मार्टफोन 230 मेगापिक्सल का कैमरा वाला बहुत ही जल्द इंडियन मार्केट में लॉन्च करने वाला है.

फोन में आप लोगों को 150 वाट का बेहतरीन फास्ट चार्जर मिल रहा है. साथ ही फोन को कई बेहतरीन सेगमेंट के साथ तैयार किया गया है. फोन का फ्रंट लुक काफी एक्सपेंसिव डिजाइन किया गया हैं.

साथ ही इसका बेक लुक काफी डिजाइनिंग बनाया गया हैं. बेक लुक में दिए गए कैमरा इस फोन को काफी लग्जरियस लुक दे रहे हैं. फोन में आप लोगों को 8GB की जबरदस्त रैम मिल रही है.

साथ ही 128 gb की स्टोरेज भी फोन में दी जा रही है. फोन में 6500 mah की दमदार बैटरी मिल रही है. और इस बैटरी चार्ज करने के लिए कंपनी द्वारा 150 वाट का फास्ट चार्जर मिलेगा. जिससे आप लोग मात्र 30 मिनट में इस फोन को फुल चार्ज कर सकते हैं.

Nothing Phone 3A Features & Specification

nothing phone 3,nothing phone,nothing phone 2a,nothing phone 3 unboxing,nothing,nothing phone 3 price,nothing phone (3),nothing phone 3 camera,nothing phone 3 trailer,nothing phone 2,nothing phone 3 vs iphone 16,nothing phone 3 leaks,nothing phone 3 design,nothing phone 3 concept,nothing phone 3 launch date,nothing phone 3 first look,nothing phone 3 usa,nothing phone 3 india,nothing phone 2 camera,nothing phone (2),nothing phone 3 review

फोन के विवरण की बात करें, तो फोन को काफी डिजाइनर लुक में तैयार किया गया है. नथिंग्स हाल ही में काफी जबरदस्त ग्रोइंग कंपनी बनी हुई है. इसके फोन इंडियन मार्केट में बहुत ही अच्छा परफॉर्मेंस कर रहे हैं.

इस फोन को 3a मॉडल के रूप में इंडियन मार्केट में लॉन्च किया जाएगा. फोन को दिसंबर महीने में लॉन्च करने का प्लान कंपनी बना रही है. आपको फोन में ड्यूल सिम जीएसएम प्लस जीएसएम की स्लॉट मिलेगी.

जिसमें आप लोग नैनो प्लस नैनो सिम का इस्तेमाल कर सकते हैं. फोन को इंडियन मार्केट में दो कलर में लॉन्च किया जाएगा, ब्लैक और वाइट कलर में.

Display: दोस्तों नोथिंग फोंस की डिस्प्ले की बात करें तो आपको फोन में बेहतरीन कलर अमोल्ड स्क्रीन टाइप की डिस्प्ले मिल रही है. यह एक टच डिस्प्ले है. जिसमें आप लोगों को 360 हर्ट्ज की बेहतरीन टच सैंपलिंग रेट की टच सुविधा मिलेगी.

इस डिस्प्ले का साइज 6.72 इंच है. जो 1084 * 2728 रेजोल्यूशन के साथ घिरा हुआ है. फोन की डिस्प्ले में कोर्निंग गोरिल्ला गिलास विक्टस का इस्तेमाल किया गया है.

जो इस फोन की डिस्प्ले को धूल, मिट्टी, पानी जैसे कण से सुरक्षित रखेगा. फोन की डिस्प्ले में आप लोगों को 1300 नाइट्स की पीक ब्राइटनेस जैसे फीचर्स भी दिए जा रहे हैं.

Processor: प्रोसेसर के मामले में फोन काफी दमदार है. क्योंकि फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जनरल 3 ऑक्टा कोर का जबरदस्त प्रोसेस्सर मिल रहा है.

फोन को एंड्रॉयड v14 ऑपरेटिंग सिस्टम द्वारा ऑपरेट किया गया है. इस फोन में आप लोगों को नथिंग os 2.5 की कस्टम यूआई देखने को मिलेगी.

Ram & Rom: रेम और स्टोरेज की बात की जाए, तो फोन में आप लोगों को तीन वेरिएंट में रैम और स्टोरेज मिलने वाली है. जिसमें आप लोगों को 8GB की जबरदस्त रैम मिलेगी.

और 128 gb की स्टोरेज फोन में दी जाएगी. आपको फोन में चिप कार्ड स्लॉट नहीं मिलेगी. इसलिए आप इसमें मेमोरी कार्ड के इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं.

Nothing Phone 3A Camera Quality

फोन में दो रियर कैमरा मिल रहे हैं. जिसमें पहला 230 मेगापिक्सल का रियर कैमरा होगा. और दूसरा 64 मेगापिक्सल का रियर कैमरा होगा. दोनों ही रियर कैमरा काफी जबरदस्त क्वालिटी और बेहतरीन सेंसर के साथ दिए गए हैं.

आप इनके रियर कैमरा से जबरदस्त क्वालिटी की 1080 पिक्सल्स में 4K में फुल एचडी वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं. फोन में एलईडी फ्लैशलाइट जैसी सुविधा भी दी जा रही है.

साथ ही 32 मेगापिक्सल का वाइड एंगल पर पंच होल द्वारा निर्मित एक फ्रंट कैमरा मिलेगा. जिससे आप लोग बेहतरीन क्वालिटी की सेल्फी फोटोस ले सकते हैं.

Nothing Phone 3A Battery Backup

फोन में 6500 mah की दमदार बैटरी दी जा रही है. इस बैटरी को चार्ज करने के लिए 150 वाट का फास्ट चार्जर दिया जाएगा. जिससे आप लोग इसे फास्ट चार्ज कर सकते हैं.

फोन की बैटरी नॉन रिमूवल बैटरी है. इस बैटरी को लाइपो बैट्री द्वारा निर्मित किया गया है. साथ ही फोन में आप लोगों को रिवर्स चार्जिंग जैसी सुविधा भी दी जा रही है.

Nothing Phone 3A Price & Offer

फोन को दिसंबर महीने में लॉन्च किया जाएगा. न्यूज़ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फोन को 5 दिसंबर 2024 को लांच किया जाएगा. फोन का प्राइस इंडियन मार्केट में 27000 रुपए निर्धारित किया गया है.

और लांच होने के समय इस फोन में काफी अच्छा खासा डिस्काउंट आप लोगों को देखने को मिलेगा. इसलिए यह फोन जब लॉन्च हो तो आप इसको मार्केट में पहले से ही जाकर बुक कर सकते हैं.

इसे भी पढ़े: Nokia X60 Ultra: 200MP का बहतरीन कैमरा मिल रहा नोकिया के इस स्मर्त्फोने में, जाने कीमत और फीचर

निष्कर्ष

दोस्तों नथिंग फोन 3a के बारे में हमने आपको पूरी डिटेल से बता दिया है. यदि फिर भी आपके मन में थोड़ा सा भी संकोच है. तो आप कमेंट सेक्शन में हमने कमेंट करके पूछ सकते हैं.

Leave a Comment