Vivo S22 5G: 200MP का फिरंगी कैमरा और 4600Mah की बेहतरीन बैटरी मिल रही वीवो के इस फोन में

By Mandeep Nath

Published On:

Follow Us

दोस्तों विवो फिर से इंडियन मार्केट में अपना बेहतरीन 5G स्माटफोन Vivo S22 5G को बहुत ही जल्दी लॉन्च करने वाला है. इस फोन में 200 मेगापिक्स़ल का बेहतरीन प्राइमरी कैमरा मिल रहा है.

आप इसके प्राइमरी कैमरा से फुल एचडी वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं. साथ ही डीएसएलआर से भी बेहतरीन फोटोस भी खीच सकते हैं. फोन में 4600Mah की बेहतरीन एक नॉन रिमूवल मोबाइल बैटरी मिल रही है.

बैटरी को चार्ज करने के लिए फास्ट चार्जर, रिवर्स चार्जर व वायरलेस चार्जर जैसे फीचर्स दिए जाएंगे. फोन को बेहतरीन कर्व डिजाइन में बनाया गया है.

इस फोन का बेक लुक काफी एक्सपेंसिव डिजाइन किया गया है. फोन के बैक में दिए गए रियर कैमरा फोन को काफी लग्जरियस लुक दे रहे हैं. चलिए जानते हैं और भी फीचर इस फोन के बारे में.

Vivo S22 5G Features & Specification

vivo,s22 5g,s 22 5g,t3 vivo,vivo v27,vivo v20,v40 vivo,vivo v40,vivox80,vivo x80,vivo v30,vivo v30e,vivo t1 5g,vivo t3 5g,vivo t3 vs,vivo nex 5,vivo y100,vivo v23 12gb 256gb,vivo y22s unboxing,unboxing vivo y22s,vivo v23 vs s22 ultra,vivo v30 5g,vivo v30 vs,vivo v40 5g,vivo t3 pro,vivo v40 vs,vivo v21 5g,samsung a25 vivo y100,vivo mobile,vivo v30e 5g,vivo v20 pro,vivo v40 pro,vivo v30 pro,vivo t3 5g vs,galaxy s22 5g

फ़ोन को Vivo S22 5G मॉडल के रूप में लॉन्च किया जाएगा. इस फोन में हाइब्रिड की चिप कार्ड स्लॉट मिलेगी. जिसमे आप नेनो सिम का इस्तेमाल कर सकते हैं. फोन को दिसंबर 2024 में लॉन्च किया जाएगा. फ़ोन का वजन 192 ग्राम है. फ़ोन को बेहतरीन कर्व डिजाइन में बनाया गया है.

Display: फोन की डिस्प्ले की बात करें, तो आपको फोन में कलर एलसीडी स्क्रीन टाइप की डिस्प्ले मिल रही है. यह एक टच डिस्प्ले होगी.

डिस्प्ले का साइज 6.5 इंच है. फोन की डिस्प्ले को 1612 * 720 रेजोल्यूशन के साथ घेरा गया है. साथ ही फोन की डिस्प्ले में बेहतरीन ग्लास का इस्तेमाल किया गया है. यह ग्लास इस डिस्प्ले को टूटने, फूटने व पानी जैसे कण से सुरक्षित रखेगा.

Processor: फोन के प्रोसेसर की बात करें, तो इस फोन को एंड्रॉयड v 14 ऑपरेटिंग सिस्टम द्वारा ऑपरेट किया गया है. इस फोन में Funtouch OS 12 की बेहतरीन कस्टम यूआई दी जा रही है.

साथ ही फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 की लार्जेस्ट चीपेस्ट दी गई है. फोन में 2.4 गीगा हर्ट्ज का बेहतरीन ओक्टा कोर का प्रोसेसर मिल रहा है.

Ram & Rom: फोन में आप लोगों को 8GB की बेहतरीन रैम और 128 जीबी की जबरदस्त स्टोरेज मिल रही है. वर्चुअल रेम के चलते आप इसकी 8GB रेम को और भी एक्स्ट्रा बढ़ा सकते हैं.

फोन में चिप कार्ड स्लॉट मिल रही है. जिसमें आप लोग 1tb तक की मेमोरी कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं. फोन में दी गई रेम और स्टोरेज तीन वेरिएंट् में होगी.

Vivo S22 5G Camera Quality

फोन में दो रियर कैमरा मिल रहे हैं. जिसमें 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 50 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है. दोनों ही रियर कैमरा में बेहतरीन सोनी के सेंसर का इस्तेमाल किया गया है.

फोन के रियर कैमरा में पोर्ट्रेट, पानो, लाइव फोटो, स्लो मोशन जैसे फीचर्स दिए जा रहे हैं. आप इसके रियर कैमरा से 1080 पिक्स़ल की 4K में बेहतरीन विडियो रिकॉर्ड और जबरदस्त फोटोस खीच सकते हैं.

फोन में एलईडी फ्लैशलाइट मिल रही है. साथ ही 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल रहा है. आप इसके फ्रंट कैमरा फुल एचडी वीडियो रिकॉर्ड और बेहतरीन सेल्फी ले सकते हैं.

Vivo S22 5G Battery Backup

फोन में 4600Mah की बेहतरीन एक नॉन रिमूवल बैटरी मिल रही है. इस बैटरी को चार्ज करने के लिए कंपनी द्वारा 18 वाट का फास्ट चार्जर दिया जाएगा. फोन की बैटरी को चार्ज करने के लिए रिवर्स चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर्स भी दिए जा रहे हैं.

Vivo S22 5G Price & Offer

फोन को दिसंबर 2024 में लॉन्च किया जाएगा. इस फोन का शुरुआती प्राइस ₹14,000 निर्धारित किया गया है. फोन को बहतरीन कर्व डिजाइन में बनाया गया है.

फ़ोन को लॉन्च करने के समय बेहतरीन ऑफर आपको फोन के अंतर्गत दिए जाएंगे. आप लोगो को फोन में बेहतरीन छूट देखने को मिल सकती है.

इसे भी पढ़े: One Plus Ace 2 Pro: 250MP के लाजवाब कैमरा और 6500Mah की दमदार बैटरी मिल रही वन प्लस के इस फोन में

निष्कर्ष

दोस्तों हमने Vivo S22 5G फोन के बारे में आपको पूरी डिटेल से बता दिया है. यदि फिर भी आपके मन में थोड़ा सा भी डाउट है. तो आप कमेंट सेक्शन में कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं.

Leave a Comment